logo-image

यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक करें ये लिस्ट

यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, दरअसल रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि, रेलवे के इस फैसले का असर बिहार, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, पंजाब, हरियाणा इत्यादि राज्य के यात्रियों पर पड़ने वाला है.

Updated on: 09 Aug 2023, 05:55 PM

highlights

  • बिहार सहित कई राज्यों के रेलयात्रियों की बढ़ी परेशानी
  • 16 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
  • यात्रा करने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट 

 

 

Patna:

इस महीने एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, दरअसल रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि, रेलवे के इस फैसले का असर बिहार, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, पंजाब, हरियाणा इत्यादि राज्य के यात्रियों पर पड़ने वाला है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों में मुरादाबाद मंडल से होकर आने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 5 ट्रेनों का सफर 2 घंटे की देरी से शुरू होगा और 1 ट्रेन का रूट भी बदला गया है. वहीं, रेलवे से सूचना मिलने के 36 घंटे के भीतर करीब 50 हजार लोगों ने अपना रिजर्वेशन रद्द करा लिया है, जिससे रेलवे भी परेशानी में आ गया है.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बक्सर में मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल, एक घंटे तक खड़ी रही तेजस

इसके साथ ही आपको बता दें कि, रेलवे को यात्रियों से ली गई करीब साढ़े तीन करोड़ की रकम भी वापस करनी होगी. रेलवे ने अलग-अलग तारीखों में मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दें कि, रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें- 14009 मोतिहारी से आनंद विहार (8, 13, 15, 20, 22, 27 अगस्त), 14010 आनंद विहार से मोतिहारी (7, 12, 14, 19, 21, 26 अगस्त), 15529 सहरसा से आनंदविहार (9, 16, 23 अगस्त), 15530 आनंदविहार से सहरसा (10, 17, 24 अगस्त), 15621 कामाख्या से आनंदविहार (10, 17, 24 अगस्त) और 15622 आनंद विहार से कामाख्या (11, 18, 25 अगस्त) तक रद्द कर दी गई है. 

आपको बता दें कि लक्सर, रूड़की, हरिद्वार की ये ट्रेनें रद्द की गई हैं जिनमें- 12491 बरौनी से जम्मूतवी (13, 20, 27 अगस्त), 12492 जम्मूतवी से बरौनी (11, 18, 25 अगस्त), 15651 गुवाहटी से जम्मूतवी (14, 21, 28 अगस्त), 15652 जम्मूतवी से गुवाहटी (18, 25 अगस्त, 1 सितंबर), 15211 दरभंगा से अमृतसर (19 से 29 अगस्त तक), 15212 अमृतसर से जम्मूतवी (19 से 29 अगस्त तक), 15532 अमृतसर से सहरसा (21, 28 अगस्त), 15531 सहरसा से अमृतसर (20, 27 अगस्त), 04653 न्यूजलपाईगुड़ी से अमृतसर स्पेशल 11, 18, 25 अगस्त), 04654 अमृतसर से न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल ( 9, 16, 23 अगस्त) तक को रद्द कर दी गई है.