/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/19/lalan-singh-11.jpg)
ललन सिंह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध के चलते 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसके बाद अब निलंबित हुए सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इन सबको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. ललन सिंह ने कहा है कि, ''अपने कर्मों पर, अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए विपक्षी सांसदों का निलंबन करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.''
यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं
साथ ही आगे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, ''विपक्ष के जो सांसद हैं वो एक ही मांग कर रहे हैं कि इस देश के गृह मंत्री जो इस सदन के सदस्य भी हैं वो आकर जो संसद की सुरक्षा में जो चूक हुई है उस पर सरकार का पक्ष रखें. वो सदन के सदस्य हैं, देश के गृह मंत्री हैं, इसलिए, सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है, लेकिन गृह मंत्री यहां नहीं आएंगे, यह लोकतंत्र है और यही उनकी लोकतंत्र की परिभाषा है.''
अपने कर्मों पर, अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए विपक्षी सांसदों का निलंबन करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।#ParliamentSuspended#DemocracySuspendedpic.twitter.com/airMbsY7pw
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) December 19, 2023
ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान
इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे ललन सिंह ने ये भी कहा कि, ''विपक्ष जब मांग करेगा उनके (अमित शाह) आने की तो निलंबित करेंगे.'' वहीं जब पूछा गया कि, ''लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोकतंत्र का मंदिर है. वहीं सरकार कह रही है कि विपक्ष माहौल बिगाड़ रहा है, काम नहीं होने दिया जा रहा है.'' इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि, ''आप काम करिए न, कौन आपको मना कर रहा है? जब तक संसद में हमला नहीं हुआ और लोग नहीं घुसे थे तब तक संसद की कार्यवाही चल रही थी. अब यह घटना हुई है तो इस पर आकर देश के गृह मंत्री को बोलना चाहिए. आखिर लोकतंत्र है. कौन सांसद है, जिसकी अनुशंसा पर ये दो लोग आए थे? ये बीजेपी के सांसद हैं.'' अब ललन सिंह के इस बयान ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.
HIGHLIGHTS
- सांसदों को निलंबित करने पर ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान
- कहा- 'अपने कर्मों पर, अपने कुकृत्यों पर…'
- '…लेकिन गृह मंत्री नहीं आएंगे'
Source : News State Bihar Jharkhand