बेटे की तलाश में दर - दर भटक रहे माता पिता, 90 दिनों से लापता है किशोर
पटना सिटी में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. ऐसा लगता है कि अब लोगों के मन से कानून का भय ही खत्म हो गया है. अपने बच्चे के लिए मां बाप दर दर भटक रहे हैं लेकिन 90 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका बेटा नहीं मिला है.
पीड़ित पिता ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
पटना सिटी में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. ऐसा लगता है कि अब लोगों के मन से कानून का भय ही खत्म हो गया है. अपने बच्चे के लिए मां बाप दर दर भटक रहे हैं लेकिन 90 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका बेटा नहीं मिला है. ऐसे में मां बाप अब अपनी हिम्मत हार चुके हैं और मजबूर हो कर ये कहा कि अगर उनका बेटा नहीं मिला तो वो दोनों आत्महत्या कर लेंगे. उन्होंने अपने बेटे को भेजा तो था काम करने के लिए लेकिन वो कभी फिर वापस लौटकर घर आया ही नहीं.
Advertisment
90 दिनों से गयाब है किशोर
मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके की है. जहां समस्तीपुर के मनियारपुर निवासी पीड़ित पिता अनीत पासवान जो पेशे से मजदूर हैं और रोजी रोटी को लेकर समस्तीपुर से पटना सिटी आय थे. जहां भूतनाथ इलाके में अमरनाथ मंदिर के पास वो किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गुजर बसर कर रहे थे. घर का गुजारा अच्छे से हो इसे लेकर मां अनीत पासवान ने अपने 16 साल के बेटे को 26 नवंबर 2022 को भूतनाथ रोड पानी टंकी स्थित भजन होटल में होटल मालिक भजन महतो के कहने पर काम करने के लिए भेज दिया था. इसके बदले में भजन महतो ने किशोर को दस हजार रुपये प्रतिमाह मेहनताना देने को कहा था, लेकिन किशोर फिर कभी अपने घर वापस लौटा ही नहीं.
मां अनीत पासवान ने बताया कि अपने बेटे की तलाश करने हम भजन महतो के पास गए तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौज कर के भगा दिया. उन्होंने बताया कि भजन महतो के साथ जहानाबाद जिला के रहने वाला सुरेंद्र साह एवं कृष्ना साह भी रहता है. ये तीनो होटल के बगल में ही डुग्गी लगाकर वहीं पर प्रतिदिन नशा करते हैं. हमें आशंका है कि तीनों ने ही साजिश के तहत मेरे बेटे का अपहरण कर लिया है. मेरे बेटे को गायब हुए करीब 90 दिन हो चुके हैं. बेटे की कुशल बरामदगी के लिए पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन किशोर का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.
HIGHLIGHTS
बेटे की तलाश में 90 दिनों से भटक रहे हैं माता पिता