Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी बात कही है. इस बार तो सांसद ने लॉरेंस को पहचानने से ही इनकार कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
pappu yadav and lawrence bishnoi news

Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों लगतार खबरों में बने हुए हैं. सांसद किसी चुनाव की वजह से नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा था कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे. जिसके बाद से सांसद पर लगातार टिप्पणियां आ रही थी. इस बीच सांसद को यूएई से धमकीभरा कॉल आया और जान से मारने की धमकी मिली है.

Advertisment

पप्पू यादव ने फिर दिया लॉरेंस पर बयान

28 अक्टूबर को पप्पू यादव ने लिखित शिकायत दी है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कॉल आया है और कहा गया है कि वह 20 मिनट के अंदर उनके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. जिसके बाद सांसद ने गृह मंत्री से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. सांसद ने शिकायत के साथ एक ऑडियो भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : दिवाली से ऐन पहले बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल का भाव

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को किया पहचानने से इनकार

वहीं, एक बार फिर से सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया है, लेकिन इस बार उन्होंने लॉरेंस को पहचानने से ही इनकार कर दिया है. जब उनसे पूछा गया कि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से ही सब कुछ कैसे ऑपरेट कर रहे हैं तो इस बार उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं कि यह प्राणी कौन है? यह सबकुछ सरकार समझेगी. मैं सरकार से अपनी जिंदगी की भीख नहीं मांगूंगा, सरकार गंभीर नहीं है. 

मुझे बचपन से ही मिल रही जान से मारने की धमकी- लॉरेंस

आगे धमकी देने वालों को सांसद ने कहा कि हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार.... पप्पू यादव ने कहा कि जो सुरक्षा मुझे दी गई है, वह भी हटा दीजिए. मैं तो कहता हूं मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए.... मर जाऊंगा, लेकिन सच्चाई के रास्ते से नहीं हटूंगा.... मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.... मेरे लिए देश की जनता ही भगवान है.... मुझे बचपन से ही मारने की धमकी मिल रही है.

Bihar Politics hindi news Lawrence Bishnoi Pappu Yadav Bihar News
      
Advertisment