पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार यह धमकी पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के माध्यम से आई है. धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताते हुए पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही, उसने एक धमकी से भरा 9 सेकंड का वीडियो भी भेजा, जिसमें पप्पू यादव को धमाके में उड़ा देने की बात की गई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस धमकी में कहा गया है कि पप्पू यादव की हत्या 24 दिसंबर से पहले कर दी जाएगी, जो उनके जन्मदिन से पहले का समय है.
क्या है धमकी का संदेश?
धमकी देने वाले व्यक्ति ने वीडियो में कहा, "तुम पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले तुम्हें सरप्राइज मिल जाएगा. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया? तुम्हारी औकात पता लग जाएगी." इसके बाद, उसने और भी गंभीर धमकियाँ दीं, जिसमें कहा गया, "तुम बहुत जल्द मरोगे. सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे कि खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी." इसके बाद उसने पप्पू यादव को घर से बाहर निकलने की चुनौती दी और कहा कि वह देखना चाहता है कि पप्पू यादव कितने बड़े बाहुबली हैं. धमकी में कहा गया है कि पप्पू यादव की "सारी बाहुबली" अगले कुछ दिनों में निकल जाएगी और वह बहुत जल्द मर जाएगा.
समझौता करने की धमकी
इसके अलावा, धमकी देने वाले ने पप्पू यादव से एक चेतावनी भी दी, जिसमें कहा गया, "तुम्हे बचना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो. समय है सुधर जाओ, नहीं तो तुम्हें कच्चा चबा दिया जाएगा. सो लो नींद, जी भर के." धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि अगर पप्पू यादव को सुरक्षा चाहिए तो वह अमित शाह जैसी सुरक्षा मांग सकते हैं, लेकिन उसका वक्त आ चुका है.
पिछली धमकियों से बढ़ी सुरक्षा
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को ऐसी धमकी मिली है. इससे पहले, 13 नवंबर को भी उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लोग उनके आवास "अर्जुन भवन" को अगले 15 दिनों के अंदर उड़ा देंगे. इसके अलावा, 7 नवंबर को पप्पू यादव को छठ के दौरान भी धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताया था और सांसद के पीए मो. सादिक आलम ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच जारी
पप्पू यादव को मिल रही लगातार धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पहले से ही इन धमकियों से संबंधित सूचना मिली थी और इसलिए पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और इससे जुड़े हर पहलू पर ध्यान दे रही है.