आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत

वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pappu yadav

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत( Photo Credit : फाइल फोटो )

वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पप्पू यादव पूर्व में ही जमानत ले चुके थे, लेकिन उस मामले में कोर्ट की तारीख पर उपस्थित नहीं होने के कारण उनका जमानत रद्द हो गया था. पप्पू उसी मामले में आज जमानत लेने पहुंचे, जहां दरभंगा न्यायालय के एमपी एमएलए के स्पेशल कोर्ट सब जज दीपक कुमार ने उन्हें जमानत दे दी है. दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार चंद्रकांत यादव के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे और समय बीत जाने के बाद पप्पू का हेलीकॉप्टर चुनावी सभा स्थल पर उतरा था, जिसको लेकर वहां पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा पप्पू यादव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.

Advertisment

वहीं जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में हमारे ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. तबीयत खराब होने के कारण मैं कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाया था, जिसको लेकर हमारी जमानत को रद्द कर दी गई थी. आज माननीय अदालत ने हमें जमानत दे दी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Pappu Yadav Darbhanga news rajesh ranjan Rajesh Ranjan case code of conduct violation
      
Advertisment