/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/fire-15.jpg)
अपराधियों का तांडव( Photo Credit : फाइल फोटो )
राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है. पुलिस का भय मानो उनके मन से अब खत्म ही हो चुका है. ताजा मामला पूर्णिया से है जहां अपराधियों ने थाना प्रभारी पर ही गोली चला दी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल, थानाध्यक्ष को ये सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने उनपर ही गोली चला दी और फिर मौके से फरार हो गए.
बाइक सवार अपराधियों ने चला दी गोली
मिली जानकरी के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे के करीब थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 मनीष चंद्रा एवं अपर थानाध्यक्ष मरंगा जितेंद्र राणा को ये सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद संकलन एवं रेकी करने के उद्देश्य से सभी पुलिसकर्मी सिविल गाड़ी में निकले. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार लोगों को पुलिस ने रोका लेकिन, अपराधियों ने गोली चलना शुरू कर दिया जो थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 मनीष चंद्रा को जा लगी. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : भागलपुर में पुल टूटने का मामला, RJD ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, दिया ये सबूत
बॉर्डर को कर दिया गया है सील
वहीं, गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए जिले के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी लिए पुलिस के द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश चौधरी समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- अपराधियों ने थाना प्रभारी पर ही चला दी गोली
- दो संदिग्ध बाइक सवार लोगों को पुलिस ने रोका था
- जिले के सारे बॉर्डर को कर दिया गया है सील
Source : News State Bihar Jharkhand