/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/21/arvind-56.jpg)
CM Nitish Kumar( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को लगातार एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे हैं. जहां दोनों की मुलाकात हुई है. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद हैं. विपक्षी एकता को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है.
सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. जिसके बाद वो वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता लेकर एक बैठक पटना में आयोजित होगी जिसकी तारीख और जगह सीएम नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मिलने के बाद तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar Police: पुलिस को ही सुरक्षा की जरूरत, 27 दिनों से कॉन्स्टेबल है लापता
अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
आपको बता दें कि, 15 मई को ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तारीख वो तय करेंगे. आज दिल्ली में उन्होंने इसी के तहत अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. सीएम नितीश कुमार के साथ दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह भी मौजूद हैं.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
- मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल
- मुख्यमंत्री के साथ तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी थे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand