सीएम नीतीश कुमार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम छेड़ रखी है. इसी के तहत वे विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मुलाक़ात के बाद इसकी घोषणा की गई. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी. जिसके लिए जगह, समय और तारीख अगले 1-2 दिन में तय करके बताई जाएगी.
विपक्षी एकता पर क्या बन गई बात ?
दरअसल, चर्चा है कि जल्द ही पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक होगी. इसके लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, हेमंत सोरेन, स्टालिन, सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है. विपक्षी की मुहिम पर नीतीश के मंत्रियों का कहना है कि ये विपक्षी एकता की नहीं बल्कि देश की एकता की मुहिम है.
1-2 दिन में तय होगी तारीख
नीतीश कुमार की मुहिम को जहां महागठबंधन सफल बता रही है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार पर्यटन पर निकले हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता के प्रयास में मिल रही कामयाबी से गदगद हैं. उनकी पहली कोशिश कामयाब रही है. अब दूसरी कोशिश सभी नेताओं को एक साथ एक मंच पर लाने की है. इसमें नीतीश कितने कामयाब हुए ये तो 1-2 दिनों में पता चल जाएगा. अगर नीतीश कामयाब होते हैं तो वो जेपी के बाद दूसरे नेता होंगे, जिसने पूरे विपक्ष को एकजुट किया.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी एकता पर क्या बन गई बात ?
- नीतीश कुमार 'मिशन' में हुए कामयाब ?
- पटना में सजेगा विपक्षी एकता का मंच !
Source : News State Bihar Jharkhand