Opposition Unity: कांग्रेस से ममता नाराज, दीदी ने की ये बड़ी डिमांड, कैसे बनेगी बात?

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, हमारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जो कि सही नहीं है. सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, हमारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जो कि सही नहीं है. सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
baithak khatm

विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार की राजधानी पटना में चल रही विपक्षी दलों की बौठक लगभग तीन घंटे तक चलने के बाद खत्म हो गई. बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के प्लान पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, हमारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है जो कि सही नहीं है. अगर बीजेपी को हराना है तो सभी को बड़ा दिल दिखाना होगा. हमारी आपसी लड़ाई का फायदा बीजेपी को सीधे तौर पर होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को आपसी मतभेद भुलाने होंगे और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में अभी से जुटना होगा. 

Advertisment

AAP ने अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

बैठक में दिल्ली के सीएम व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों से केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ 'अधिकारों' को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ राज्यसभा में समर्थन की मांग की. वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव  ठाकरे ने भी विपक्षी दल के नेताओं से अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार के लिए समर्थन की मांग की. सूत्रों के मुताबिक, साझा कार्यक्रम बनाने पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-Opposition Meeting : पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म, केजरीवाल ने की ये बड़ी मांग

ये नेता हुए बैठक में शामिल

विपक्षी दलों की बैठक ममता बनर्जी के कहने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी. बैठक में शामिल होने के लिए कल यानि गुरुवार को ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच गए थे. इसके अलावा आज यानि शुक्रवार को भी कई नेता पहुंचे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, JDU से नीतीश कुमार और RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी दलों की बैठक हुई खत्म
  • ममता बनर्जी की सभी दलों से अपील
  • बीजेपी को हराना है तो दिखाना होगा बड़ा दिल-ममता

Source : News State Bihar Jharkhand

rahul gandhi Loksabha Election 2024 arvind kejriwal Mamta Banerjee Opposition Unity
Advertisment