Opposition Meeting: पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक, जानें किन पार्टियों से कौन नेता होंगे शामिल

Opposition Meeting in Patna : बिहार के पटना में 23 जून को सुबह 11.30 बजे विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की बैठक होने वाली है. इसे लेकर एक दिन पहले ही नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

Opposition Meeting in Patna : बिहार के पटना में 23 जून को सुबह 11.30 बजे विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की बैठक होने वाली है. इसे लेकर एक दिन पहले ही नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Opposition Meeting

Opposition Meeting in Patna( Photo Credit : File Photo)

Opposition Meeting in Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी. इसे लेकर एक दिन पहले ही नेता पटना पहुंच रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कई विपक्षी दलों के नेता बैठक के लिए पहुंचे हैं. आइये जानते हैं कि इस महाबैठक में विपक्षी दलों के कौन-कौन से नेता शामिल होंगे...  

Advertisment

आपको बता दें कि केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बन रहा है. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को होने वाली महाबैठक में विपक्षी पार्टियों के सभी दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं. इस बैठक से पहले कई पार्टियों के प्रमुखों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस बैठक को लेकर बड़ा सवाल उठता है कि क्या लोकसभा चुनाव में एनडीए का सामना करने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे.

जानें बैठक से पहले पार्टियों का क्या आया बयान?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पहले ही कहा है कि पश्चिम बंगाल में उसे लेफ्ट मंजूर नहीं है. सीएम ममता बनर्जी बोली हैं कि अगर कांग्रेस लेफ्ट के साथ गठबंधन करती हैं तो उससे कोई भी उम्मीद न करें.  

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पटना में होने वाली बैठक में पहले केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर चर्चा होगी. ऐसे में अब सवाल उठता है कि इस बैठक को लेकर कांग्रेस का क्या रुख रहेगा, क्योंकि अधिकांश पार्टियों के साथ कांग्रेस का पहले से ही गठबंधन है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस यूपीए के विस्तार के लिए इस बैठक में शामिल हो रही है.    

इस महाबैठक में ये नेता होंगे शामिल

मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष 
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
शरद पवार, एनसीपी चीफ
ममता बनर्जी, टीएमसी प्रमुख
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक 
एमके स्टालिन, डीएमके प्रमुख
हेमंत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख
अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के चीफ
उद्धव ठाकरे, शिवसेना
महबूबा मुफ्ती, पीडीपी प्रमुख
उमर अब्दुला, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख
डी राजा, सीपीआई महासचिव
सीताराम येचुरी, सीपीएम प्रमुख
दीपांकर भट्टाचार्या, भाकपा माले (CPI(ML) महासचिव

Source : News Nation Bureau

congress JDU Opposition Unity Opposition Meeting in Patna patna meeting agenda
      
Advertisment