Crime News: दूसरी शादी का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, पति ने कर दिया ये हाल

पत्नी को अपने पति की दूसरी शादी का विरोध करना भारी पड़ गया है. पहले तो पति ने चुपके से दूसरी शादी के ली और जब पत्नी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंची तो पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी.

पत्नी को अपने पति की दूसरी शादी का विरोध करना भारी पड़ गया है. पहले तो पति ने चुपके से दूसरी शादी के ली और जब पत्नी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंची तो पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
crime

कर दिया ये हाल ( Photo Credit : फाइल फोटो )

समस्तीपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिस सुन आप ही हैरान हो जाएंगे. जहां पत्नी को अपने पति की दूसरी शादी का विरोध करना भारी पड़ गया है. पहले तो पति ने चुपके से दूसरी शादी के ली और जब पत्नी अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंची तो पति ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. यहीं नहीं लड़की के परिजनों में से एक उसके नाना को भी इस झड़प में गोली भी लग गई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.   

Advertisment

दूसरी शादी का विरोध कर रही थी पत्नी 

घटना समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 15 की है. जहां पति के दूसरी शादी के विरोध करने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है. वहीं, जब महिला के परिजन उसे बचाने पहुंचे तो उसके परिजन को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया है. आनन फानन में किसी तरह दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला की पहचान अनिल कुमार मल्लिक की पत्नी काजल देवी के रूप में की गई है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान पर सियासत तेज, RJD ने कह दी बड़ी बात

5 साल पहले हुई थी काजल की शादी 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 5 साल पहले काजल की शादी अनिल कुमार मल्लिक से हुई थी. इस शादी से उन्हें एक 4 साल का एक बेटा भी है. कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन अचानक ये खबर आई कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद महिला के परिजन उसके साथ ससुराल बहादुरपुर पहुंचे गए. जिसके बाद पति पत्नी को घर के अंदर ले गया परिजनों को लगा कि दोनों के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन अचानक उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आई. जिसके बाद परिजन घर की ओर दौर पड़े. वहां जाने पर पता चला की पति बेरहमी से पत्नी की पिटाई कर रहा था. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले गौतम राम ने फायरिंग शुरू कर दी और बीच-बचाव करने पहुंचे लड़की के नाना अनारस मल्लिक को गोली लग गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  •  पति ने बेरहमी से कर दी पत्नी की पिटाई 
  • पत्नी को दूसरी शादी का विरोध करना पड़ गया भारी 
  • 5 साल पहले हुई थी काजल की शादी 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur police Bihar News
Advertisment