logo-image

पांच बहनों के इकलौते भाई की करंट लगने से मौत, बुझा घर का चिराग

मशरख में करंट लगने से बारह वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मामला बंगरा गाव की है, घटना दोपहर की बताई जा रही है.

Updated on: 02 Oct 2022, 04:28 PM

Chapra:

मशरख में करंट लगने से बारह वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मामला बंगरा गाव की है, घटना दोपहर की बताई जा रही है. जब युवक शौच के लिये घर से थोड़ी दूरी पर बगीचे की तरफ जा रहा था, तभी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. उसके बाद वह अचेत हो गया, थोड़ी देर बाद जब किसी की नजर उस पर पड़ी तो ग्रामीण दौड़कर पास पहुंचे. जिसके बाद युवक को अचेत अवस्था में मशरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सको ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृत किशोर की पहचान राजू प्रसाद के एकलौते पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों और आसपास में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक की मां प्रमिला देवी अपने एकलौते पुत्र को खोने के बाद से ही बार-बार बेहोश हो रही है.

वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये छ्परा भेज दिया. राजू प्रसाद और प्रमिला देवी को एक ही पुत्र था, जबकि उन्हें पांच पुत्रियां हैं. उसमे अमित सबसे बड़ा था और तब से लगातार उन्हें पांच पुत्रियां हुई, जिनकी उम्र 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक है. राजु प्रसाद राजस्थान में किसी निजी कम्पनी में कार्यरत हैं. 

रिपोर्टर- बिपिन कुमार मिश्रा