बिहार में वोटर लिस्ट से मतदाताओं को हटाने की साजिश, बीएलओ को गांवों में घुसने नहीं देंगे: पप्पू यादव
दिल्ली में डबल मर्डर से दहशत, मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी
'एक्टिंग करना आज भी मेरे लिए चुनौतीपूर्ण', 'संघर्ष' शब्द से शुभांगी अत्रे को दिक्कत
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी और तुलसी का क्या है कनेक्शन, किन 3 उपायों से मिलता है ये खास वरदान
मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, इमोशनल नोट शेयर कर कहा- 'कोई शब्द दर्द बयां नहीं कर सकता'
भूस्खलन के बाद मनाली-लेह राजमार्ग बंद, वाहनों को 'रोहतांग पास' से किया गया डायवर्ट
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित
ना प्रियंका, ना आलिया, ग्लोबल लेवल पर ऐसा करने वाली पहली इंडियन सेलेब्रिटी बनीं दीपिका पादुकोण

ऑनलाइन शॉपिंग ने फीका किया दिवाली का बाजार, दुकानदारों की उम्मीद पर फिरा पानी

दुकानदार का जो अनुमान था उस तरह खरीदारी नहीं हुई. लोगों ने छोटे - छोटे सामान खरीद कर धनतेरस मना लिया. कुछ दुकानदारों जैसे की टीवी दुकानदार, फर्नीचर दुकानदार या इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार आदि ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण धनतेरस में प्रभाव पड़ा है.

दुकानदार का जो अनुमान था उस तरह खरीदारी नहीं हुई. लोगों ने छोटे - छोटे सामान खरीद कर धनतेरस मना लिया. कुछ दुकानदारों जैसे की टीवी दुकानदार, फर्नीचर दुकानदार या इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार आदि ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण धनतेरस में प्रभाव पड़ा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
diwali

ऑनलाइन शॉपिंग ने फीका किया दिवाली ( Photo Credit : फाइल फोटो )

दीपावली को दीपों का त्योहार या दीपोत्सव भी कहा जाता है. दिवाली भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा त्यौहार है. यह त्यौहार भगवान राम की याद में मनाया जाता है. जो चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. इस अवसर पर हिंदू अनुयायी मिट्टी के दीपक जलाते हैं और अपने घरों को रंगोली से सजाते हैं. दीपावली की तैयारी को लेकर बाजारों में भीड़ देखी गई . हालांकि दुकानदार का जो अनुमान था उस तरह खरीदारी नहीं हुई.

Advertisment

लोगों ने छोटे - छोटे सामान खरीद कर धनतेरस मना लिया. कुछ दुकानदारों जैसे की टीवी दुकानदार, फर्नीचर दुकानदार या इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार आदि ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के कारण धनतेरस में प्रभाव पड़ा है. लोगों का ऑनलाइन की ओर ज्यादा झुकाव हो गया है. जिस कारण बाजारों से कम खरीदारी हुई है. जबकि ऑनलाइन बाजार नहीं रहने पर 3 साल पहले बाजारों में जहां 5 करोड़ों का कारोबार होता था. इस बार 2 करोड़ 70 से 80 लाख तक में कारोबार सिमट गया है. मोबाइल दुकानदार, टीवी दुकानदार आदि कह रहे हैं कि ऑनलाइन की ओर लोगों का ज्यादा झुकाव हो गया है. जिस कारण मार्केट फीका पड़ा हुआ है. 

लेकिन दिवाली का मतलब तो होता है कि देशी तरीके से हम इसे मनाए. लोगों को चाहिए कि अपने शहरों से खरीदारी करें और अपने लोगों को जीने की राह दें. हैरानी की बात है कि ऑनलाइन पर हल्का सस्ता रेट और गलत सामान लेकर भी लोग खुश हो रहे हैं. जबकि मार्केट में देखकर वह सामान लेते हैं. वहीं, दीपावली को लेकर मिट्टी के दीयें, मिट्टी के खिलौने, बिजली के झालर आदि से शहर पटा हुआ है. लोग खरीदारी कर रहे हैं. मकानों की भी सजावट की जा रही है. 

दीपावली में लक्ष्मी पूजा और गणेश पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शहर में दो जगहों पर लक्ष्मी पूजा मनाने की तैयारी भी की जा रही है. जहां भव्य तरीके से प्रतिमा बैठाया जाएगा. वहीं, शहर में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की भीड़ देखते हुए शहीद द्वार के समीप और बाजार समिति के समीप पुलिस के द्वारा वाहनों को बाजार आने पर रोक लगा दिया गया है. सिर्फ दो पहिया वाहन ही अंदर आने दिया जाता है. चार पहिया वाहन आदि पर  पूरणतः रोक लगा दिया गया है. एसपी ने निर्देश दिया कि दीपावली और छठ पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाए. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी जगह पुलिस को लगाया गया है. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Online Shopping Dhanteras Lakhisarai Diwali market festival of lights tv shop furniture shop electronics shop
      
Advertisment