बेतिया में झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत, एक और महिला की गई जान

जो इंजेक्शन मांस में देना चाहिए उस इंजेक्शन को झोलाछाप डॉक्टर ने नस में दे दिया और मरीज की हालत गंभीर हो गई. थोड़ी ही देर बाद देखते ही देखते महिला की मौत हो गई.

जो इंजेक्शन मांस में देना चाहिए उस इंजेक्शन को झोलाछाप डॉक्टर ने नस में दे दिया और मरीज की हालत गंभीर हो गई. थोड़ी ही देर बाद देखते ही देखते महिला की मौत हो गई.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
mahila

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेतिया नगर सहित चम्पारण में धड़ल्ले से संचालित हो रहा अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एवं जाँच घर लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग मौन दिख रहा है और इसका नतीजा आम लोग अपनी जान देकर गवां रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज किए जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम चम्पारण के बेतिया में एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की जान ले ली हैं. पूरा मामला झोलाछाप डाक्टर सुनिल कुमार नाम से संचालित अवैध नर्सिंग होम का है, जहां किडनी में पथरी का इलाज कराने आई  एक महिला की मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जो इंजेक्शन मांस में देना चाहिए उस इंजेक्शन को झोलाछाप डॉक्टर ने नस में दे दिया और मरीज की हालत गंभीर हो गई. थोड़ी ही देर बाद देखते ही देखते महिला की मौत हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस की अपील: दिमाग की बत्ती जलाओ, अफवाहों को बुझाओ!

मामले में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर का सुनील पर आरोप है कि जब महिला की मौत हो गई तो उसके परिजनों को उन्होंने मोतिहारी रहमानिया अस्पताल ले जाने को कहा. ऐसा करके झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक से महिला की लाश को हटाना चाहता था. मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

मामले की जानकारी मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया हैं. मृतक महिला की पहचान सेहला प्रवीण पति मोहम्मद आजाद हुसैन निवासी प्रखंड नौतन ग्राम नकटी पटेरवा  के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब ऐसे में ये देखना दिलचश्प होगा कि आरोपी झोलाछाप के खिलाफ जिले के सिविल सर्जन क्या एक्शन लेते हैं.

रिपोर्ट: सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय

HIGHLIGHTS

  • दो साल की बच्ची के सर से हटा मां का साया
  • झोलाछाप डॉक्टरों से लगातार हो रही हैं मौतें
  • झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग नहीं करता कार्रवाई

Source :

Bettiah News Bihar Hindi News Bettiah Crime News
Advertisment