बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. सोमवार को राज्य में इस घातक वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण में बिहार में यह नौवीं मौत है. मृतक महिला मरीज वैशाली की रहने वाली थी, जिसका एनएमसीएच में इलाज चल रहा था. दो दिनों पहले उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पहले से महिला मरीज में लंग कैंसर की बीमारी थी. लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: प्रवासियों पर खर्च पैसा देने के लिए नीतीश ने भेजा था प्रस्ताव, हरियाणा सरकार ने लौटाया
इससे पहले रविवार को खगड़िया में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई. खगड़िया जिले के गोगरी के रहना वाला 55 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पहले ही मुंबई-सहरसा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचा था. खगड़िया में सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उसे गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि बिहार में कोरोना से सबसे पहले 22 मार्च को मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी.
यह भी पढ़ें: कई दिन बीत गए, लाखों रुपये खर्च हो गए, फिर भी अपने घर नहीं पहुंच पाए ये मजदूर
उधर, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. सोमवार को राज्य में 72 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1392 हो गया है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 475 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. बता दें कि बिहार में रविवार को 142 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,320 तक पहुंच गई थी.
यह वीडियो देखें: