logo-image

बिहार में रेलवे ओवरब्रिज गिरने से 1 मजदूर की मौत

बिहार में रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान एक हिस्सा धंस गया, जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है।

Updated on: 22 Jul 2017, 03:03 PM

नई दिल्ली:

बिहार में रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान एक हिस्सा धंस गया, जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है।

इस हादसे में 3 मजदूरों के घायल होने की ख़बर है। घायल हुए इन तीनों लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, गया-मुगलसराय रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के समीप गौरक्षणी ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान ओवरब्रिज का एक हिस्सा धंस गया।

इस घटना में अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

PICS: रामनाथ कोविंद को मिली रायसीना की कमान, देशभर में मना जश्न