तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या की वजह से तेजस्‍वी के बर्थडे का जश्‍न पड़ा फीका

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. तेजस्वी को बधाई देने आ रहे कार्यकर्ता भी मायूस लौट रहे हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. तेजस्वी को बधाई देने आ रहे कार्यकर्ता भी मायूस लौट रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या की वजह से तेजस्‍वी के बर्थडे का जश्‍न पड़ा फीका

लालू प्रसाद यादव के पटना स्‍थित आवास पर सन्‍नाटा पसरा है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. तेजस्वी को बधाई देने आ रहे कार्यकर्ता भी मायूस लौट रहे हैं. राजद के एक नेता का दावा है कि तेजस्वी दिल्ली में हैं. तेजस्वी के जन्मदिन पर उनके पटना में नहीं रहने के कारण कार्यकर्ता मायूस हैं. कार्यकर्ता उत्साह के साथ राबड़ी देवी के आवास पर तो पहुंच रहे हैं, परंतु यहां जैसे ही तेजस्वी के नहीं रहने की खबर दी जा रही है, वे मायूस होकर लौट रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : लालू के बेटे तेज प्रताप यादव लेंगे अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दोनों भाईयों तेजस्वी और तेजप्रताप को मिलकर रहने की नसीहत दी है. राबड़ी ने एक ट्वीट कर लिखा, "तेज-तेजस्वी जी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास व महिला सुरक्षा को एक नई बुलंदी देंगे, ऐसी अपेक्षा है."

यह भी पढ़ें : तलाक की अर्जी पर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कहा, घुट-घुटकर जी नहीं सकता

इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि तेजप्रताप द्वारा अदालत में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दिए जाने के बाद से वे अपने घर नहीं लौटे हैं.

यह भी पढ़ें : ऐश्‍वर्या और तेज प्रताप की शादी के समय हुआ था अपशकुन, अब रिश्‍ता टूटने की नौबत

एक राजद के नेता का कहना है कि दिवाली में भी पूरा परिवार इंतजार करते रह गया, लेकिन तेज प्रताप ने वृंदावन में दिवाली मनाई. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेज प्रताप शुक्रवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देने दिल्ली जरूर पहुंचेंगे.

Source : IANS

Aishwarya Rai Tejaswi Yadav Patna tejpratap yadav Pin Drop Silence Laloo Prasada Yadav House Rabdi Devi
Advertisment