मधेपुरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, डर के मारे पहले से घर से भागे हुए थे अन्य सदस्य

मधेपुरा में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव का है.

मधेपुरा में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव का है.

author-image
Jatin Madan
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मधेपुरा में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव का है. बताया जा रहा है बीती रात करीब 1 बजे जब बुजुर्ग घर के दरवाजे पर सो रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक बीती रात घर पर बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के अलावे कोई भी पुरूष सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

Advertisment

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से भूमि विवाद के कारण हो रही लड़ाई-झगड़े के कारण घर के अन्य पुरुष सदस्य अपनी जान की सुरक्षा के लिए घर से बाहर ही रहते थे. कई बार पहले भी इनके घर पर देर रात को बदमाशों द्वारा हमला किया गया था. मंगलवार देर रात फिर एक बार बदमाशों ने इनके घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर अन्य सदस्यों की तलाश की, लेकिन घर पर बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के अलावा कोई नहीं मिला. जिसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग को गोली मार दी. वारदात में 60 वर्षीय रामकृष्ण यादव की मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : Bihar News: नीतीश सरकार में नया विवाद, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय अपर मुख्य सचिव के बीच ठनी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वारदात की जानकारी मिलने पर मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही,. इस मामले में मुरलीगंज थाना के पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. रामकृष्ण यादव की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • मधेपुरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
  • जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Madhepura News Madhepura Police Madhepura Murder Case
      
Advertisment