कैमूर जिले के मोहनिया आरा पथ पर बहुआरा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में पलट गया. जहां बाइक पर सवार एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को गढ़े से बाहर निकाला और घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने घायल दोनों व्यक्तियों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओमकार अग्ररी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं, दूसरा घायल विवेक कुमार का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव के स्वर्गीय घुरफेकन शाह के 55 वर्षीय पुत्र विश्वंभर साह बताए जाते हैं, जो अपने गांव कानपुर से मोहनिया शादी समारोह में आए हुए थे. शादी के बाद आज अपने नाती के साथ गांव लौट रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए.
बाइक सवार की दुर्घटना में मौत
परिजन अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे नाना कनपुरा के रहने वाले थे. वह मोहनिया में अपने नाती के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. फिर वापस अपने गांव कानपुरा बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही गाड़ी से बाइक अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया. जिसमें नाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
HIGHLIGHTS
- सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत
- गड्ढे में पलटी गाड़ी
- शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
Source : News State Bihar Jharkhand