ड्यूटी पर निकले वृद्ध का सड़क पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई वैसे ही परिवार के सदस्य रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ड्यूटी पर निकले वृद्ध का सड़क पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना का मामला

बिहार में पटना के नौबतपुर के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला नौबतपुर के पास भेलूरा रामपुर के महेंद्र रोड के पास का है. मृतक की शिनाख्त अंडा पकौली निवासी राम नारायण सिंह के रूप में हुई. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई वैसे ही परिवार के सदस्य रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक 65 वर्षीय राम नारायण सिंह के शव को बरामद कर जानीपुर थाना ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. जानीपुर थाना के रामपुर महेंद्र रोड़ में वृद्ध का शव बरामद होंने की खबर से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पहिचान पुराने कम्युनिस्ट नेता के रूप में हुई. हाल के वर्षो में जेडीयू से जुड़ा था मृतक.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कम नंबर आने पर छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि राम नारायण रूपचंद टोला के एक बिजली ऑफिस में निजी गार्ड का काम करते थे. जानीपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि परिजनों ने बयान दिया है कि राम नारायण सिंह मंगलवार की रात बिजली ऑफिस में ड्यूटी करने निकले थे लेकिन सुबह में पता चला कि रात वे अपनी ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं हैं फिर उनके शव मिलने का हल्ला सुनकर महेंद्र रोड पहुंचे परिवारजन तो शव की पहचान की गई. मृतक का शरीर खून से लथपथ था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले क चल पाएगा.

Source : पंकज राज

bihar police Bihar News Death Body Found Old man
      
Advertisment