कभी देखी है ऐसी शादी जहां मंत्रों की जगह पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना

देश में 17 जून को एक ऐसी ही शादी देखने को मिली जिसका आधार संविधान था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कभी देखी है ऐसी शादी जहां मंत्रों की जगह पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना

शादी में पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना

संविधान और तिरंगा राष्ट्र और राष्ट्रीयता का प्रतीक मगर कोई जोड़ा इसे अपने वैवाहिक जीवन और विवाह का हिस्सा बनाये तो फिर ये हर पीढ़ी के लिये एक अनोखा सन्देश दे जाता है. देश में 17 जून को एक ऐसी ही शादी देखने को मिली जिसका आधार संविधान था. हमेशा शादी समारोह में विवाहित जोड़े सात वचन लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं, लेकिन पटना की युवती सुगंधा मुंसी ने शादी में सात वचन के बदले संविधान की प्रस्तावना में वर्णित शब्दों के साथ समानता, नैतिकता और अभिव्यक्ति की आजादी की शपथ ली है.

Advertisment

 

यह भी पढ़ें- बिहार : बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी के सिर में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना स्थित अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान में जेंडर विशेषज्ञ सुगंधा ने 17 जून को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के गिरीश महाले के साथ शादी की. शादी ऐसी जिसमे ना कन्या दान और ना विदाई. संविधान के शपथ और दो परिवारों के बीच विदाई के बजाय मिलाप की ररस्म हुई. शादी मप्र की पंचमढ़ी में हुई. गिरीश ने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है और आईबीएम की नौकरी छोड़ शिक्षा वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं. शादी पहले मराठी तथा बाद में बिहारी रीति-रिवाज से हुई. एक अनोखी शादी जिसमे राष्ट्र की प्रमुखता ..गिफ्ट के तौर पर बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज बुजुर्गों को दिया यानी हमें आप एक बेहतर राष्ट्र दे कर जायें और बुजुर्गों ने संविधान की उद्देशिका उपहार स्वरूप भेंट की.

सुगंधा और गिरीश ने विवाह के दौरान संविधान की प्रस्तावना की कसमें खाईं. बताया गया कि शादी में संविधान की प्रस्तावना की बात सुन शुरू-शुरू में घर के लोग थोडे परेशान तो हुए लेकिन बाद में उन्हें भी ये अच्छा लगा. पटना के कंकड़बाग निवासी आशा रानी और जवाहर लाल मुंसी अपनी पुत्री सुगंधा की गिरीश से इस शादी से खुश हैं. उनका कहना है कि ये शादी महज़ एक शादी नहीं बल्कि एक नए भारत के निर्माण का संकेत है. जरुरत इस परम्परा को अपनाने की है जहां हम राष्ट्रीयता की बातों को.अपने जीवन में आत्मसात करते हैं.

Source : Rajnish

oath of Constitution in marriage oath of Constitution Constitution of India Bihar Constitution marriage
      
Advertisment