मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने गए दो युवकों की नर्सों ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

छपरा के सदर अस्पताल में दो युवक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आय थे लेकिन उनका काम करने के बजाए यहां की नर्सों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

छपरा के सदर अस्पताल में दो युवक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आय थे लेकिन उनका काम करने के बजाए यहां की नर्सों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nurse

युवकों की पिटाई करती नर्स ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में दंबगई काफी आम बात है. हर विभाग का कुछ ऐसा ही हाल है अगर आपको अपना काम करवाना है तो लंबा इंतजार करना होगा और अगर आपने आवाज उठाई तो आपकी पिटाई कर दी जाएगी. छपरा के सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां दो युवक अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आय थे लेकिन उनका काम करने के बजाए यहां की नर्सों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

Advertisment

दरअसल, सदर अस्पताल में नर्सों द्वारा दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो नर्स एक युवक की डंडे से पिटाई करती दिख रही हैं. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो छ्परा सदर अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रही नर्स का नाम साक्षी और पूजा बताया जा रहा है.

पूरी घटना छ्परा सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड की बताई जा रही है. जहां मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने गये दोनों युवक अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बनाने लगे तभी इनको पकड़ लिया गया और कमरे में बंद कर पिटाई कर दी गई. दोनों युवक नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आए थे लेकिन यहां की कुव्यवस्था देख दोनों वीडियो बनाने लगे जिसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई. घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है. 

वहीं, अस्पताल प्रबंधन ऐसे किसी भी घटना की जानकारी से इंकार कर रहे हैं, हालांकि पीड़ित युवक कौन है कहां से आये थे अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है. हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. 

Source : News State Bihar Jharkhand

Social Media medical certificate Chapra OPD Ward Viral Video Sadar Hospital hospital management
Advertisment