अतहर परवेज के सेल फोन में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार अतहर परवेज के पास से चौकानें वाली खबर मिली है. अतहर परवेज के मोबाइल फोन से भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता बरामद किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
athar parvez

अतहर परवेज के सेल फोन में मिला नूपुर शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो )

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार अतहर परवेज के पास से चौकानें वाली खबर मिली है. अतहर परवेज के मोबाइल फोन से भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता बरामद किया. इससे बिहार के साथ ही सेंट्रल एजेंसियां भी चौकन्‍नी हो गई हैं. NIA,IB और पटना पुलिस की छानबीन के दौरान य‍ह अहम जानकारी सामने आई है. अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस मिलने के बाद अब भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता पर हमले की आशंका जताई जाने लगी है. बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के गिरफ्तार संदिग्‍धों से पूछताछ में नूपुर शर्मा का जिक्र होने की बात पहले भी सामने आ चुकी है.

Advertisment

इसमें नूपुर शर्मा का वीडियो दिखाकर लोगों का ब्रेनवॉश करने की साजिश रची गई थी. बता दें पैगंबर मोहम्मद साहब पर तथाकथित रूप से आपत्तिजनक बयान और टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा अधिक समय से राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी बनी हुई है.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल केस में पटना पुलिस की एसआईटी, बिहार एटीएस और सेंट्रल एजेंसियां गिरफ्तार संदिग्‍धों से लगातार पूछताछ कर रही है. खासकर अतहर परवेज और अरमान मलिक से ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. इन दोनों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी हाथ भी लगी है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नापाक मंसूबों के बारे में भी पता चला है. बता दें कि टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.

Source : News Nation Bureau

nupur sharma news Bihar Politics hindi news nupur sharma controversy Athar Parvez
      
Advertisment