बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 1675 हुई

बिहार (Bihar) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96 नये मामले सामने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 1675 हो गये हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 1675 हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96 नये मामले सामने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 1675 हो गये हैं. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्वेलन्स अफिसर डा रागिनी मिश्र ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के जो 96 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पूर्वी चंपारण के 26, बक्सर के 21, दरभंगा एवं पटना के 9-9 सिवान के 8, नवादा में 7, भोजपुर में 6, भागलपुर के 3, सुपौल के 2 तथा मुजफ्फरपुर, सीतामढी, मधुबनी, नालंदा एवं वैशाली के एक-एक मामले शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन समझ ले यह 1962 नहीं, बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना की लद्दाख में हलचल बढ़ी

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल नौ मरीजों — पटना एवं वैशाली में दो—दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी एवं खगडिया जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 176, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बक्सर में 85, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 80, नालंदा में 79, खगडिया में 70, गोपालगंज में 64, भागलपुर में 62, जहानाबाद मेंं 58, सिवान में 53, बांका में 51, नवादा में 48, पूर्वी चंपारण में 45 सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के नारायणा थाने के एसएचओ और बेटा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 150 पॉजिटिव

इसके अलावा कैमूर एवं भोजपुर में 44-44, कटिहार में 35, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में 31-31, सुपौल में 29, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण में 25, शेखपुरा में 24, सहरसा में 22, मधेपुरा में 20, अरवल में 17, वैशाली एवं समस्तीपुर में 16, जमुुई में 15, लखीसराय, किशनगंज एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में 10, शिवहर में 5 तथा अररिया में 4 मामले प्रकाश में आए हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 62503 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 571 मरीज ठीक हुए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Corona Update Bihar Bihar Corona Virus Patna
      
Advertisment