बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई इतनी

बिहार में अबतक 6,250 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हुए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Hospital

बिहार में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा, संख्या बढ़कर हुई इतनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के नवादा और बेगूसराय जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमण का दो-दो नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 64 हो गयी है. इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के चार नए मामले प्रकाश में आये जिनमें दो नवादा में और दो बेगूसराय जिले से जुड़े हैं. ये लोग पूर्व में इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों के संपर्क में आये थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शराबबंदी और लॉकडाउन के बीच जाम छलका रहे जदयू नेता, ठुमका लगाते Video Viral

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रकाश में आए कोरोना संक्रमित लोगों की यात्रा के बारे में पता लगाया जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर और बेगुसराय में सात-सात, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज और नवादा में तीन-तीन, नालंदा में दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार: समय पर एंबुलेंस न मिलने से चल गई मासूम बच्चे की जान, शव ले जाने के लिए भी नहीं मिला वाहन

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी . बिहार में अबतक 6,250 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

यह वीडियो देखें: 

Bihar Nawada Bihar Corona Update Begusarai Bihar Corona News
      
Advertisment