logo-image

अब सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा अनुदान, जानें पूरी प्रक्रिया

बिहार राज्य में निजी परिसर में सोलर प्लांट लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का अनुदान देगी बिहार सरकार.

Updated on: 22 Jul 2022, 03:42 PM

Patna:

देश में अभी बिजली की कमी है. कोयले की कमी के कारण लोगों को बिजली की कटौती जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, कोयले से बनने वाली बिजली से प्रदूषण भी बहुत होता है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. इन सब से बचने के लिए सरकार सौर ऊर्जा को बढ़वा दे रही है. इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है. वहीं, अब इसी कड़ी में बिहार राज्य में निजी परिसर में सोलर प्लांट लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा. बिहार सरकार की ये योजना लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागृत करेगी. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का अनुदान देगी बिहार सरकार.

आवेदन की प्रक्रिया आज से हुई शुरू

आज से ही अब बिहार में कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में 1 से 10 किलो वाट और हाउसिंग सोसाइटी में 500 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन आज से शुरू हो चूका है. कंपनी के आला अधिकारियों का कहना है कि आवेदन को लेकर 22 जुलाई यानी आज से साउथ बिहार और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां आप सोलर पावर प्लांट स्किन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दे कि तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का बिहार सरकार अनुदान देगी. 

5 सालों तक एजेंसी रखेगी आपके सोलर प्लांट का ख्याल

आला अधिकारियों की मानें तो केवल 500 रुपए देकर कोई भी व्यक्ति कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. जिसके बाद बिजली कंपनी सभी आवदेनों को शार्ट लिस्ट करेगी और फिर सोलर प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू करेगी. इसके लिए वेंडर के चयन की प्रक्रिया चल रही है. चुने गए वेंडरों के द्वारा 5 साल तक लगाए गए रूफटॉप सोलर प्लांट का रखरखाव  किया जाएगा.

निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान

. 1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
. 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
. 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
. 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %

हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान

. 1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
. 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
. 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
. 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
. 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
. 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45%