Advertisment

Bihar News: राजगीर मलमास मेले में जाना अब होगा आसान, मिलेगी आपको स्पेशल ट्रेन

पांच सालों बाद बिहार के राजगीर में मलमास मेला का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं, अब आपके लिए इस मेले में जाना और भी आसान हो जाएगा. मेले को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
trainreajngoir

स्पेशल ट्रेन( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

पांच सालों बाद बिहार के राजगीर में मलमास मेला का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं, अब आपके लिए इस मेले में जाना और भी आसान हो जाएगा. मेले को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कल स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस ट्रैन की शुरुआत होने से अब लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. सांसद ने कहा कि ये मेला पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. जिसे देखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत की गई है. 

स्पेशल ट्रेन का किया गया परिचालन 

आपको बात दें कि यात्रिओं की सुविधा के लिए पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. ये ट्रैन अब 18 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. ये ट्रैन हर दिन पटना से 10 : 35 बजे खुलेगी जो कि राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना सिटी, फतुहा होते हुए राजगीर 1 : 40 बजे पहुंचेगी. वहीं, राजगीर से फिर ये ट्रेन 3: 10 बजे खुलेगी जो की 6 : 30 बजे पटना वापस आएगी. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: फिल्मी स्टाइल में नजर आय जिले के एसपी, OD OFFICER पर तान दी पिस्टल

लोगों की सुविधा का रखा गया ख्याल 

वहीं, सांसद  कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये ट्रेन चलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लोगों की सुविधा के लिए टेंट सिटी, खाना और बहुत सारे सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों का खास ख्याल रखा जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • मेले में जाना और भी हो जाएगा आसान 
  • स्पेशल ट्रेन का किया गया परिचालन 
  • लोगों की सुविधा का रखा गया ख्याल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police Rajgir News Rajgir fair Rajgir Malmas fair Nalanda crime News Nalanda News
Advertisment
Advertisment
Advertisment