Bihar News: गंगा नदी पर नहीं चलेगी अब नाव, SDM ने जारी किया आदेश, जाने क्या है पूरा मामला

झारखंड बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी के रास्ते चलने वाली मालवाहक जहाज और पैसिंजर जहाज को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

झारखंड बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी के रास्ते चलने वाली मालवाहक जहाज और पैसिंजर जहाज को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ganga

गंगा नदी( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऐसे में अब बड़े हादसे को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. झारखंड बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी के रास्ते चलने वाली मालवाहक जहाज और पैसिंजर जहाज को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिसके कारण मनिहारी साहेबगंज के बीच होने वाले पत्थर चिप्स का व्यपार पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. पत्थर चिप्स का व्यपार पूरी तरह से ठप हो गया है.

माल वाहक जलयानों पर लगी रोक 

Advertisment

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे मनिहारी साहेबगंज के बीच चलने वाली यात्री वाहक व माल वाहक जलयानों के साथ गंगा नदी में छोटे नावों का परिचालन यात्रियों के साथ किया जा रहा है. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है. वहीं, इसको लेकर मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धारत के द्वरा गंगा नदी में चलने वाले सभी प्रकार के जलयान नाव सरकारी नाव को छोड़कर सभी का परिचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है. SDM ने ये आदेश जारी किया है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: पीएम मोदी के खिलाफ क्या है सीएम नीतीश का प्लान ? किन मुद्दों पर रहेगी नजर?

उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई 

वहीं, इस मामले में SDM कुमार सिद्धारत ने कहा कि सभी लोगों को ये चेतावनी दी गई है कि नदी की मुख्य धारा में छोटी नाव व मोटर रहित नाव के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी. उन्होंने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले नाव मालिक व नाविक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  •  गंगा नदी के रास्ते चलने वाली जहाज को बंद करने का आदेश
  • पत्थर चिप्स का व्यपार पूरी तरह से हो गया ठप 
  • माल वाहक जलयानों पर लगी रोक 
  • उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Katihar News Katihar crime News katihar police
Advertisment