बिहार जेडीयू अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल चुनाव

नामांकन प्रक्रिया 10 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव के कार्यालय में होगा.

नामांकन प्रक्रिया 10 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव के कार्यालय में होगा.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
JDU

बिहार जेडीयू अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल चुनाव( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू  के नए बिहार अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव के कार्यालय में होगा. वहीं नए अध्यक्ष का चुनाव कल यानि 27 नवंबर को होगा. बता दें कि बीते कई वर्ष से बिहार की सत्ता में जेडीयू सरकार चला रही है. हालांकि, उसे कभी भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. जेडीयू कभी बीजेपी के साथ तो कभी आरजेडी के साथ गठबंधन करके सरकार संचालित कर रही है. जबकि, जेडीयू कभी भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भी अभी तक नहीं उभर पाई है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया था कि 27 नवंबर को बिहार के नए जेडीयू अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. 26 नवंबर को नामांकन होगा. जनार्दन सिंह के मुताबिक, जेडीयू के सदस्यों की संख्या 70 लाख हो गई है जो कि 2019 की तुलना में 30 लाख से अधिक है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-ट्रेन का इंजन ही चुरा ले गए चोर, बरौनी से मुजफ्फरपुर तक बनाई थी सुरंग

इससे पहले जेडीयू के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट बुधवार को पार्टी ने जारी की थी. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने जानकारी दी थी कि बिहार में जेडीयू के 51 सांगठनिक जिले हैं, इनमें 4 नगर जिलाध्यक्ष और 5 जिलाध्यक्ष का चुनाव फिलहाल स्थगित हुआ है और शेष 42 जिलों की सूची जारी की गई है.

रिपोर्ट-आदित्य झा

HIGHLIGHTS

. 27 नवंबर को होंगे चुनाव

. 28 नवंबर को बिहार JDU को मिलेगा नया अध्यक्ष

Source : News State Bihar Jharkhand

jdu president election Bihar Hindi News Bihar JDU bihar jdu president election Bihar News
Advertisment