logo-image

बिहार जेडीयू अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल चुनाव

नामांकन प्रक्रिया 10 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव के कार्यालय में होगा.

Updated on: 26 Nov 2022, 09:17 AM

highlights

. 27 नवंबर को होंगे चुनाव

. 28 नवंबर को बिहार JDU को मिलेगा नया अध्यक्ष

Patna:

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू  के नए बिहार अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव के कार्यालय में होगा. वहीं नए अध्यक्ष का चुनाव कल यानि 27 नवंबर को होगा. बता दें कि बीते कई वर्ष से बिहार की सत्ता में जेडीयू सरकार चला रही है. हालांकि, उसे कभी भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. जेडीयू कभी बीजेपी के साथ तो कभी आरजेडी के साथ गठबंधन करके सरकार संचालित कर रही है. जबकि, जेडीयू कभी भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भी अभी तक नहीं उभर पाई है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया था कि 27 नवंबर को बिहार के नए जेडीयू अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. 26 नवंबर को नामांकन होगा. जनार्दन सिंह के मुताबिक, जेडीयू के सदस्यों की संख्या 70 लाख हो गई है जो कि 2019 की तुलना में 30 लाख से अधिक है.

इसे भी पढ़ें-ट्रेन का इंजन ही चुरा ले गए चोर, बरौनी से मुजफ्फरपुर तक बनाई थी सुरंग

इससे पहले जेडीयू के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट बुधवार को पार्टी ने जारी की थी. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने जानकारी दी थी कि बिहार में जेडीयू के 51 सांगठनिक जिले हैं, इनमें 4 नगर जिलाध्यक्ष और 5 जिलाध्यक्ष का चुनाव फिलहाल स्थगित हुआ है और शेष 42 जिलों की सूची जारी की गई है.

रिपोर्ट-आदित्य झा