Advertisment

विधान परिषद की 5 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू, 31 मार्च को होगा चुनाव

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिसे लेकर तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आज चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vote

नामांकन आज से शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिसे लेकर तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आज चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं, इसके साथ ही आज से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : होली को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, सोशल मीडिया के लिए बनी स्पेशल टीम

31 मार्च को होगा चुनाव 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 14 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 16 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय दिया गया है. आपको बात दें कि 31 मार्च को सभी 5 सीटों के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसका परिणाम 5 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Land for jobs scam: राबड़ी देवी आवास पर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी देने का है मामला

इन विधान पार्षदों का कार्यकाल हो रहा है खत्म 

चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा होने जा रहा है. वहीं, एक सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिन चार विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है वो सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह हैं. मालूम हो की सारण शिक्षक निर्वाचन सीट विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद खाली पड़ी है. जिस पर उपचुनाव होने जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर होने जा रहा चुनाव 
  • निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस भी कर दिया गया जारी 
  • 16 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लेने का दिया गया समय 

Source : News State Bihar Jharkhand

legislative councilors Legislative Council election commission Bihar political news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment