Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर पूरे देश में शोर, बिहार में दर्ज है मामला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा का ऐलान किया. मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी मामले में ये सजा दी गई है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा का ऐलान किया. मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी मामले में ये सजा दी गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rahul gandhi sad

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा का ऐलान किया. मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी मामले में ये सजा दी गई है. वहीं, इसको लेकर अब पूरे देश में सियासी माहौल गर्म है. झारखंड विधानसभा के सदन में कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया. सदन में वेल में पहुंचकर नारेबाजी की और सदन के बाहर कांग्रेस ने देश में आग लगने की बात कह डाली. सजा के ऐलान के बाद पूरे देश में सियासी बवाल शुरू हो गया है. सजा पर शुरू संग्राम का शोर सूरत से शुरू हुआ और दिल्ली होते हुए झारखंड तक पहुंच गया. जहां विधानसभा में कांग्रेस आक्रमक हो गई. सदन में बीजेपी पर तमाम कांग्रेसी विधायक बरसे और वेल में पहुंचकर नारेबाजी भी की.

Advertisment

कांग्रेस नेताओं ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा

कांग्रेस का हल्लाबोल सिर्फ सदन के अंदर तक नहीं रहा. सदन के बाहर भी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर रही. बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर बयानों के तीर दागे तो कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक दो नहीं बल्कि चार कदम आगे बढ़कर विवादित बयान दे डाला तो जवाब में बीजेपी ने भी कांग्रेस नेताओं को कोर्ट के मामले में हस्तक्षेप ना करने की नसीहत दे दी.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi की ओर बढ़ेगी मुश्किल, सूरत के बाद अब इस राज्य में हो सकती है दिक्कत

मुसीबतें कम होने वाली नहीं 

कांग्रेस का हंगामा सिर्फ झारखंड तक ही सीमित नहीं रहा. दिल्ली से लेकर तमाम राज्यों में कांग्रेस हल्लाबोल की तैयारी में है. हालांकि कोर्ट ने राहत देते हुए राहुल गांधी को बेल दे दी गई है. लेकिन आने वाले दिनों में भी राहुल गांधी की मुसीबतें कम नहीं होने वाली है. क्योंकि इसी मामले पर बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करा रखा है. दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का ये वाकया है. जब राहुल ने कर्नाटक के कोलार में बयान दिया था. राहुल गांधी ने बयान में मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी की. बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मामले में मोदी समाज के अपमान का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी का ट्वीट

सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया. जहां उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन. महात्मा गांधी राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और देश के हर राज्य के कांग्रेसी नेता बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि इस सजा को लेकर वो चुप नहीं बैठेगी. अब ऐसे में सजा पर शुरू सियासी तकरात कहां जाकर खत्म होता है ये देखने वाली बात होगी.

रिपोर्ट : कुमार चंदन

HIGHLIGHTS

  • सूरत कोर्ट में सजा... झारखंड तक शोर
  • केंद्र के खिलाफ नारेबाजी 
  • कांग्रेस नेताओं ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
  • सजा पर तकरार... बीजेपी और कांग्रेस में आर-पार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News rahul gandhi sushil modi rahul gandhi defamation case
      
Advertisment