सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. आज उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होने वाली है. साथ ही लालू यादव भी मौजूद रहेंगे इनकी मुलाकात को लेकर कई अटकले लगाई जा रही है. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लग गए हैं. इससे पहले जब वो दिल्ली गए थे तो उन्होंने राहुल गांधी से मुलकात की थी. ऐसे में अब उनके दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
लालू-नीतीश की सोनिया गांधी से मुलाकात पर नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा है कि आज नीतीश कुमार की हालत ‘दे दे राम दिला दे राम, देने वाला सीताराम’ जैसी हो गई है. आज ऐसा दिन आ गया है कि नीतीश कुमार दर-दर भटक रहे हैं. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी नीतीश को आश्रम चले जाने की सलाह दे रहे हैं. नीतीश का अपने ही लोग उनका अपमान कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के साथ जो नाइंसाफी की, जनता अब उनका नाम तक नहीं लेना चाह रही है.
वहीं, उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को न तो राजनीति का अनुभव है और ना ही किसी और चीज की जानकारी. अगर अनुभव होता तो उन्हें पता होता कि पूर्णिया एयरपोर्ट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दिया है. बिहार सरकार के निकम्मेपन के कारण जमीन अधिग्रहण में परेशानी आ रही है. उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी दी कि पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द से जल्द बनकर तैयार होगा, नीतीश की सरकार उसमें बाधा ना डाले.
आपको बता दें कि, ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए कहा था कि पूर्णिया में हवाई अड्डा कब बन गया. आप ही हमें बताए के ऐसा कब हुआ. कम से कम अब तो बिहार के लोगों को ठगना बंद कर दीजिए. सोचिए जिस देश का गृहमंत्री ही जुमलेबाज हो, उस देश का भविष्य क्या होगा ? अब तो भाजपा मुक्त देश ही एक मात्र विकल्प है.
Source : News Nation Bureau