नीतीश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले - देश का माहौल बिगाड़ रही भाजपा

सीएम नीतीश कुमार ने आज उर्दू अनुवाद को और अन्य उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं, नीतीश ने कहा कि 1294 स्वीकृति पद पर नियुक्ति होगी.

सीएम नीतीश कुमार ने आज उर्दू अनुवाद को और अन्य उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं, नीतीश ने कहा कि 1294 स्वीकृति पद पर नियुक्ति होगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nitish

CM Nitish Kumar( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

सीएम नीतीश कुमार ने आज उर्दू अनुवाद को और अन्य उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि 1294 स्वीकृति पद पर जल्द नियुक्ति होगी. इसके अलावे 441 और पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पिछड़े राज्यों की कोई मदद नहीं कर रही है.

Advertisment

183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि उर्दू शिक्षकों समेत उर्दू से संबंधित जितने रिक्त पद होंगे सभी पर तेजी से बहाली की जाएगी. इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दिया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

पुरानी मांग है विशेष राज्य का दर्जा

उन्होंने कहा कि बिहार की बहुत पुरानी मांग है विशेष राज्य का दर्जा, पर केंद्र इस मांग पर चुप्पी साध चुका है और कोई जवाब नहीं मिल रहा है. नीतीश ने कहा कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो यहां और भी ज्यादा विकास होता. महागठबंधन सरकार का पक्ष लेते हुए नीतीश ने कहा कि वे अपने बल पर राज्य का विकास कर रहे हैं.

माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रही भाजपा

सीएम ने कहा कि दिल्ली की सरकार समाज में गड़बड़ माहौल बना रही है, उसका कोई ठिकाना नहीं है वह कब क्या कर देगी. भाजपा पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने का काम भाजपा के लोग ही कर रहे हैं. माहौल बिगाड़ने कि कोशिश की जा रही है लेकिन बिहार के लोग सब समझते हैं. बिहार के विकास में भाजपा की केंद्र सरकार बाधा बन रही है. ऊपर से समाज में जहर घोलने का काम भी भाजपा ही कर रही है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP CM Nitish Kumar JDU Bihar crime Tejashwi yadav central government
      
Advertisment