लालू के बेटे तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
बिहार के कथित मिट्टी घोटाला मामले में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गुरुवार को जांच के आदेश दिये। विपक्षी दल बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है।
बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि पटना के सगुना में एक मॉल निर्माण स्थल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर (निविदा) निकाले पटना के चिड़ियाघर के सौंदर्यीकरण के नाम पर 90 लाख रुपये में खरीद लिया। इस घोटाले का पूरा लाभ लालू प्रसाद के परिवार को मिला।
पिछले दिनों मोदी ने कहा था, 'डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू के बड़े बेटे एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे बेटे एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।'
Bihar chief secy Anjani Kumar Singh gives order to investigate the soil scam involving Lalu Prasad Yadav's son & Bihar Min Tej Pratap Yadav pic.twitter.com/fOs9T9Ukpz
— ANI (@ANI_news) April 6, 2017
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि माल निर्माण के दौरान बेसमेंट की मिट्टी को खपाने के लिए पर्यावरण एवं वन विभाग ने पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना टेंडर निकाले केवल कोटेशन के आधार पर 90 लाख रुपये में मिट्टी खरीद ली।
उन्होंने कहा कि यह काम रूपसपुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एम़ एस इंटरप्राइजेज से करवाया गया। उन्होंने दावा किया है कि जहां मिट्टी जरूरी नहीं है, वहां यह मिट्टी डाली गई।
गौरतलब है कि यह उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है और इस विभाग के मंत्री लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव हैं।
आईपीएल से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट IANS से भी)
HIGHLIGHTS
- बिहार के मुख्य सचिव ने मिट्टी घोटाला मामले में दिये जांच के आदेश
- लालू यादव के मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव पर विपक्षी दलों ने लगाया है घोटाले का आरोप
- 90 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में घिरे हैं तेज प्रताप यादव
Source : News Nation Bureau