logo-image

नीतीश कुमार मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, कल होंगे सैफई के लिए रवाना

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश के सैफई के लिए रवाना कर दिया गया है. मंगलवार को सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कल सैफई जाएंगे.

Updated on: 10 Oct 2022, 04:59 PM

Patna:

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनके निधन से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं, अब सीएम नीतीश कुमार मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कल सैफई के लिए रवाना होंगे.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश के सैफई के लिए रवाना कर दिया गया है. मंगलवार को सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कल सैफई जाएंगे और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्ठी में शामिल होंगे. बता दें कि, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है.

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के यूपी की योगी सरकार ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. नेताजी के निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारे में भी शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत सत्ता और विपक्ष के सभी नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

आपको बता दें कि, पिछले दिनों ही मुलायम सिंह यादव की पत्नी का भी निधन हो गया था. तब से ही मुलायम यादव भी बीमार चल रहे थे. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मुलायम सिंह को एक अक्तूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था. पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली. तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. केंद्र में रक्षा मंत्री रहे. उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता है.