नीतीश से टकराव पर बोले लालू यादव, महागठबंधन कोई नहीं तोड़ सकता, सुशील मोदी को बताया 'लोमड़ी'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन तोड़ा नहीं जा सकता, चाहे इसके लिए कोई कितनी ही कोशिश करे।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन तोड़ा नहीं जा सकता, चाहे इसके लिए कोई कितनी ही कोशिश करे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
नीतीश से टकराव पर बोले लालू यादव, महागठबंधन कोई नहीं तोड़ सकता, सुशील मोदी को बताया 'लोमड़ी'

लालू यादव और नीतीश कुमार (फोटो- @laluprasadrjd)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन तोड़ा नहीं जा सकता, चाहे इसके लिए कोई कितनी ही कोशिश करे। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन का जनता दल (यूनाइटेड), आरजेडी और कांग्रेस हिस्सा हैं।

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'लालू व नीतीश (कुमार) का गठबंधन अटूट है। यह गठबंधन छेनी से भी नहीं तोड़ा जा सकता।'

उन्होंने कहा, 'एक लोमड़ी की तरह (भारतीय जनता पार्टी के नेता) सुशील मोदी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं होंगे।'

आपको बता दें की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में दो राय है। आरजेडी विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दे रही है जबकि जेडीयू एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट करेगी।

और पढ़ें: महागठबंधन की 'गांठ' पड़ी कमजोर, जेडीयू ने कोविंद को समर्थन के लिये नीतीश को दी बधाई

लालू प्रसाद रांची में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में चारा घोटाले से संबंधित मामलों में पेश होने के लिए आए थे। लालू देवघर, दुमका और डोरंडा (रांची) खजाने से धोखाधड़ी से पैसे निकालने के तीन मामलों में सीबीआई की अदालत में पेश हुए।

लालू प्रसाद के बिहार का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 1990 के दशक की शुरुआत में 900 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इनमें से ज्यादातर मामले दक्षिणी इलाके से जुड़े हैं, जो अविभाजित बिहार का हिस्सा रहा और अब झारखंड में है।

और पढ़ें: GST पर संसद में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव ने कहा, महागठबंधन तोड़ा नहीं जा सकता, चाहे इसके लिए कोई कितनी ही कोशिश करे
  • लालू ने कहा कि एक लोमड़ी की तरह सुशील मोदी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं
  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के महागठबंधन (कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी) में है टकराव

Source : IANS

Lalu Yadav Nitish Kumar RJD grand alliance
Advertisment