नीतीश कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की दिल्ली, कोलकाता या लखनऊ की यात्रा राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की दिल्ली, कोलकाता या लखनऊ की यात्रा राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जी जान से जुटे हैं. उन्होंने आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की और उसके बाद यूपी के पूर्व सीएम व सपा चीफ अखिलेश यादव से भी उन्होंने मुलाकात की. बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार की मुहिम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन के लिए ही हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि  केवल चर्चा में बने रहने के लिए नीतीश कुमार एक ऐसे समय में विपक्षी एकता का प्रयास करते दिखते रहने चाहते हैं, जब शरद पवार अडाणी मुद्दे की हवा निकाल चुके हैं और यहाँ तक कह चुके कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन के कल का कोई ठिकाना नहीं है.  नीतीश कुमार की दिल्ली, कोलकाता या लखनऊ की यात्रा राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-आनंद मोहन समेत 27 लोगों को जेल से रिहा करने का नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश

PM मोदी की लोकप्रियता के आगे नहीं टिक पाएगा विपक्ष

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा शून्य से 64 विधायकों और 18 सांसदों की पार्टी बन गई. अब नीतीश कुमार क्या बंगाल में कांग्रेस, माकपा और टीएमसी को एक मंच पर ला सकते हैं? सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में टीएमसी नहीं और बंगाल में जब जदयू- राजद का कोई जनाधार नहीं है, तब नीतीश-ममता एक-दूसरे की क्या मदद कर सकते हैं? वे सिर्फ साथ में चाय पी सकते हैं और बयान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में एक बार दो लड़के (राहुल-अखिलेश) मिलकर भाजपा को हराने में विफल रहे तो दूसरी बार बुआ-बबुआ (बसपा-सपा) मिल कर लड़े. दोनों बार एकजुट विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने टिक नहीं पाया.

मेढक तौलने का मजा लेना चाहता है...

सुशील मोदी ने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 80 में से 62सीटें मिलीं, जबकि सपा मात्र 03 सीट पा सकी. बसपा को 10सीट मिली, लेकिन चुनाव बाद बुआ ने बबुआ का साथ छोड़ दिया. क्या नीतीश कुमार काठ की यही जली हुई हांडी फिर से आग पर चढा पाएँगे? उन्होंने कि आज के हालात न 1977 जैसे हैं, न भाजपा-विरोध के अलावा कोई राष्ट्रीय मुद्दा है और न विपक्ष के पास कोई सर्वमान्य नेता है. उन्होंने कहा कि  यदि समय काटने के लिए कोई मेढक तौलने का मजा लेना चाहता है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला CM नीतीश कुमार पर हमला
  • विपक्षी एकजुटता को लेकर कसा तंज
  • कहा-सिर्फ फोटो सेशन कर रहे हैं नीतीश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Loksabha Election 2024 sushil modi
      
Advertisment