Advertisment

बिहार में हर हाल में अपराध पर रोक लगाना नीतीश की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में स्पष्ट कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण हो और कानून का सख्ती से पालन हो, जिससे अपराधियों में कानून का भय हो.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nitish Kumar Law Order

लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित करने के निर्देश.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी नई पारी की शुरुआत करते ही राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए कड़ा रुख अपनाया है. कुमार ने शनिवार को विधि व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखने की बात करते हुए कर्तव्य में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में स्पष्ट कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण हो और कानून का सख्ती से पालन हो, जिससे अपराधियों में कानून का भय हो. मुख्यमंत्री ने कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिह्न्ति कर उन पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती को और बढ़ाने की जरूरत है. सभी थानों में नियमित रूप से रात्रि गश्ती को सुनिश्चित की जाए तथा जहां भी इसकों लेकर शिथिलत बरती जाए, वहां के अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को थानों में स्टेशनरी अैर अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी थानों में आगंतुकों के लिए कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक थाने में महिलाओं के लिए महिला शौचालय एवं स्नानागार की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए भी कदम उठाए जाएं. सभी थानों में लैंडलाइन फोन की व्यवस्था करने तथा उसके नियमित रखरखाव करने भी निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष शाखा को और सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे सही सूचना और तेजी से प्राप्त होगी. उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने साइबर अपराध पर भी नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

Source : IANS/News Nation Bureau

Tejashwi yadav बिहार सरकार अपराध पर अंकुश कानून व्यवस्था Nitish Kumar Bihar Government law-and-order नीतीश कुमार Nitish government Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment