logo-image

सुशील मोदी की जगह तारकिशोर और रेणु देवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, जानें कौन हैं वे

सुशील मोदी की जगह तारकिशोर और रेणु देवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, जानें कौन हैं वे

Updated on: 16 Nov 2020, 05:05 PM

नई दिल्‍ली:

Nitish Kumar takes oath: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है. बिहार के राज्यपाल फागू लाल चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. आइये जानते हैं कि कौ हैं तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी...

जानिए कौन हैं तारकिशोर प्रसाद

तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. कटिहार जिले से आने वाले तारकिशोर प्रसाद की पार्टी में अच्छी पकड़ है. 64 साल के तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी ने कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. 12वीं पास तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तार किशोर प्रसाद चुनाव जीतने में सफल हुए थे. इन्होंने पिछली बार जेडीयू के उम्मीदवार को हराया था.

करोड़पति हैं तारकिशोर प्रसाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिए गए हलफनामे के अनुसार, तारकिशोर प्रसाद करोड़पति हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनका प्रोफेशन व्यापार और कृषि है. तारकिशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. तारकिशोर प्रसाद कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है.

बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं रेणु देवी

एक नवंबर 1959 को जन्म हुई रेणु देवी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गईं. भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं रेणु देवी. वह बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. उसके बाद उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. इस बार बेतिया विधानसभा से रेणु देवी बीजेपी की विधायक चुनी गई हैं.  रेणु देवी साल 1995 में नौतन विधानसभा से बीजेपी से चुनाव हार गई थीं. उसके बाद साल 2000 में बेतिया से बीजेपी ने फिर से रेणु देवी को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की.

इसके बाद रेणु देवी लगातार साल 2015 तक विधायक रहीं. साल 2013 से 2015 तक बिहार सरकार में कला एवं सांस्कृति मंत्री रहीं. साल 2015 चुनाव में कांग्रेस के मदनमोहन तिवारी से चुनाव हार गईं थीं. इस बार यानी साल 2020 में रेणु देवी ने बेतिया से चुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी अब उन्हें बिहार सरकार में डिप्टी सीएम बनाने जा रही है.