नीतीश कुमार ने कहा, यूपी में गठबंधन के आसार महागठबंधन के नहीं

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गठबंधन' होगा 'महागठबंधन' नहीं।

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गठबंधन' होगा 'महागठबंधन' नहीं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नीतीश कुमार ने कहा, यूपी में गठबंधन के आसार महागठबंधन के नहीं

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गठबंधन' होगा 'महागठबंधन' नहीं।

Advertisment

यह बात उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार में राजद, जेडीयू और कांग्रेस ने महागठबंधन कर रखा है, लेकिन यूपी में ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही।' सपा की स्वर्ण जयंती समारोह में नहीं शामिल होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, उस दिन छठ पर्व का खरना है इसलिए वो नहीं जा पाएंगे।

गौरतलब हे कि यूपी चुनाव से पहले गैर बीजेपी दल महागठबंधन की कोशिशों में लगें हैं। मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।  इससे पहले मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव भी जदयू नेता केसी त्यागी के घर पर प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं। इन मुलाकातों से कयास लगया जाने लगा था कि यूपी चुनाव से पहले महागठबंधन हो सकता है। 

Source : News Nation Bureau

Bihar News Nitish Kumar Bihar congress RJD JDU UP News UP SP
      
Advertisment