नीतीश कुमार ने कहा-बीजेपी से दोस्ती मजबूत, मिलकर जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू-बीजेपी में दरार पड़ने को लेकर लगने वाले कयासों पर विराम देते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ हैं और साथ ही चुनाव लड़ेंगे.

author-image
nitu pandey
New Update
नीतीश कुमार ने कहा-बीजेपी से दोस्ती मजबूत, मिलकर जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें

सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन अभी से बयानबाजी और जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू-बीजेपी में दरार पड़ने को लेकर लगने वाले कयासों पर विराम देते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू साथ हैं और साथ ही चुनाव लड़ेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग जेडीयू और उसकी गठबंधन सहयोगी बीजेपी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका बुरा हाल होने वाला है. नीतीश ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. बिहार के सीएम ने विश्वास जताया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

Advertisment

नीतीश ने गठबंधन पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा, 'ऐसे बहुत लोग हैं जो यह सोचते हैं कि हमारे गठबंधन में घचपच (कुछ गड़बड़ी) है. ऐसा नहीं हैं और जो गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका बुरा हाल होने वाला है.'

इसे भी पढ़ें:बिहार के लाल ने उड़ाया राजनाथ सिंह के साथ तेजस, गांव के लोगों में खुशी का माहौल

जेडीयू की एक बैठक को संबोधित कर रहे नीतीश ने अपने विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिन लोगों में ‘राजनीतिक सूझबूझ की कमी’ है वह उन पर निजी हमले करके प्रचार पाने की कोशिश करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनमें से कुछ लोगों ने बेशर्मी से यह स्वीकार किया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह उनकी यूएसपी (खासियत) है.'

कुमार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह उनके खिलाफ की जाने वाली ‘निंदात्मक’ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने से बचें. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं अपने पार्टी प्रवक्ता को सलाह दूंगा कि वह इसमें न पड़ें.' कुमार ने कहा, '2010 का विधानसभा चुनाव याद करने की कोशिश करें. आशंका जताई गई थी कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन हम 243 सीटों में से 206 सीट पर जीत गए थे। आश्वस्त रहें कि हमें अगले साल 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.'

कुमार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह उनके खिलाफ की जाने वाली ‘निंदात्मक’ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने से बचें. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं अपने पार्टी प्रवक्ता को सलाह दूंगा कि वह इसमें न पड़ें.'

और पढ़ें:बीजेपी की तैयारी दिख रही चौकस, JMM और JVM के नहीं सुलझ रहे मसले

नीतीश कुमार ने कहा, '2010 का विधानसभा चुनाव याद करने की कोशिश करें. आशंका जताई गई थी कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन हम 243 सीटों में से 206 सीट पर जीत गए थे. आश्वस्त रहें कि हमें अगले साल 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.'

HIGHLIGHTS

  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन मजबूत
  • बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे साथ, 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे
  • नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की अपील टिप्पणी करने से बचें
bihar assembly election 2020 JDU BJP jdu bjp Nitish Kumar
      
Advertisment