/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/30/nitish-kumar-50.jpg)
महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर नीतीश ने कही ये बात, विपक्ष पर बोला हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
किसान आंदोलन के मुद्दे पर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. आज विपक्षी दलों का महागठबंधन किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला आयोजित करने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर सत्तापक्ष ने हमला बोला है. विपक्षी की मानव श्रृंखला पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इसकी शुरुआत की थी. अब इसे विपक्ष मान रहा है. नीतीश ने इस दौरान लाल किले की घटना की निंदा की.
यह भी पढ़ें: 'तिरंगे का अपमान कराने वालों के साथ नहीं बिहार, फ्लॉप होगी मानव श्रृंखला'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'जो कुछ दिल्ली के लाल किला पर हुआ, वो अत्यंत निंदनीय है. अपनी बात कहने का सभी को हक है, मगर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप ऐसा काम करें, जो देश हित में ना हो.' इस दौरान बिहार में विपक्ष की मानव श्रृंखला पर नीतीश कुमार ने कहा, 'सब अपनी बात कह सकते हैं, मगर मानव श्रृंखला की शुरुआत मैंने की, अब ये लोग मान तो रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: नेपाल सीमा पर मानव हड्डी तस्कर गिरफ्तार, कई मानव खोपड़ियां बरामद
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'देश के लोगों को बापू को हमेशा याद रखना है. उन्होंने देश के विकास के लिए जो बातें कही हैं हमें उसे मानना चाहिए. हम लोग बापू के विचारों को ध्यान में रखकर सब कुछ करते हैं.'
Source : News Nation Bureau