सीएम नीतिश कुमार ने केंद्र को सर्जिकल ऑपरेशन के लिए दी बधाई, कहा आतंक का मिलकर सामना करेंगे

नीतिश कुमार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना की तरफ से आतंकियों के कैंप पर हुए सर्जिकल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सीएम नीतिश कुमार ने केंद्र को सर्जिकल ऑपरेशन के लिए दी बधाई, कहा आतंक का मिलकर सामना करेंगे

नीतिश कुमार ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना की तरफ से आतंकियों के कैंप पर हुए सर्जिकल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहद जरूरी था और केंद्र सरकार का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आतंकी मामले पर किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम केन्द्र सरकार के साथ हैं। जो भी वाजिब कदम उठाना चाहिए, केन्द्र सरकार उठा रही है। सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी था। इस मामले पर देश एकजुट है।

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर आतंकी घटना लगातार हो रही हैं। कौन यह सब करा रहा है, सबको मालूम है। इन घटनाओं से हमें बेचैन नहीं होना चाहिए। हमें सचेत रहने की जरूरत है। बहुत अधिक चिंता में हमें नहीं जाना चाहिए। हमारी फौज के पास इतनी शक्ति है कि वे आतंकियों से निपट लेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी बिल्कुल ही नहीं होनी चाहिए। आतंकी गतिविधियां वे लोग बंद नहीं करेंगे, इसलिए हमें चौकस रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने ये बाते तब कही जब सोमवार को चिड़ियाखाना में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद बारामुला आतंकी हमले पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Source : News Nation Bureau

Bihar Nitish Kumar surgical strikes
      
Advertisment