/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/29/tejashwi33-76.jpg)
तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
RJD Leader Tejashwi Yadav Post: देश में जहां सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर है, वहीं बिहार में इन दिनों पुलों के गिरने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं. इस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, ''बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है.''
बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की… pic.twitter.com/Jj8cVPwKlY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
तेजस्वी यादव का मीडिया पर सवाल
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में मीडिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, ''पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग 'भ्रष्टाचार' ना कह कर 'शिष्टाचार' कह रहे हैं. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले और पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-एक विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते?''
यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
बिहार में पुलों का हाल
बिहार में अब तक चार जिलों के निर्माणाधीन पुल ढह गए हैं. मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है. पिछले 9 दिनों में प्रदेश में अब तक चार पुल ढह चुके हैं, जिनमें अररिया, सीवान, पूर्वी चंपारण और किशनगंज के पुल शामिल हैं. ये सभी पुल करोड़ों की लागत से बन रहे थे, लेकिन संवेदकों की लापरवाही के कारण पुल पूरी तरह तैयार होने से पहले ही ढह रहे हैं.
विपक्ष का हमला
विपक्ष पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इन पुलों के गिरने से सरकारी धन का अपव्यय हो रहा है और जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस स्थिति में जिम्मेदार नेताओं को जवाब देना चाहिए.
पुलों के गिरने के कारण
वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि पुलों के गिरने का मुख्य कारण निर्माण में इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री और संवेदकों की लापरवाही है. इसके अलावा, मानसून के मौसम में नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी भी एक बड़ा कारण है. निर्माण कार्य में समय सीमा और गुणवत्ता का पालन न करने के कारण ये घटनाएं हो रही हैं.
सरकार का रुख
आपको बता दें कि सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस बयान नहीं दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, विपक्ष का कहना है कि सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की वजह से ये घटनाएँ हो रही हैं और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
HIGHLIGHTS
- बिहार में धड़ाधड़ गिर रहें पुलों पर मचा सियासी बवाल
- तेजस्वी यादव ने फिर कसा तंज
- दिल्ली में आज होने वाली है जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Source : News State Bihar Jharkhand