/newsnation/media/media_files/2025/08/01/cm-file-2025-08-01-09-27-54.png)
Nitish Kumar: (X@NitishKumar)
Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार आज सुर्खियों में रहने वाला है और रहे भी क्यों न एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर से सरकार बनाने वाली है. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चलते वीवीआईपी आवाजाही तेज हो गई है. बुधवार रात से पटना में चार्टर्ड प्लेनों में लैंडिंग सिलसिला लगातार जारी है, जिनमें से कई मुख्यमंत्री और मंत्री उतरे.
चार्टर्ड विमान से गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचे. इसके अलावा, अलग-अलग विमानों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी पटना पहुंचे.
कई कद्दावर नेता आएंगे पटना
एयरपोर्ट के सूत्रों की मानें तो गुरुवार का दिन और भी व्यस्त रहने वाला है. सुबह से दोपहर एक बजे तक कुल 19 चार्टर्ड प्लेन पटना में उतरने वाले हैं, जिनमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और एनडीए के अन्य कद्दावर नेता शामिल हैं. एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने चार्टर्ड विमानों की लिस्ट एटीसी को दे दी है, जिससे सुरक्षित रूप से विमानों की लैंडिंग करवाई जा सके. वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को बहुत कड़ा कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं
एयरपोर्ट के अराइवल और डिपार्चर दोनों सेक्शन में एक्स्ट्रा सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हर दिन आने वाले विमान और यात्रियों की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को वीवीआईपी मूवमेंट का सबसे बड़ा दिन माना जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us