नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागून चौहान ने नीतीश को शपथ दिलाई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम होने की संभावना है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कटिहार से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं. इस बार सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जा रहा है. इसका इशारा सुशील मोदी ने खुद दे दिया है.
Source : News Nation Bureau