विपक्ष के बहाने भ्रष्टचारी, वंशवादी दलों को जुटा रहे नीतीश कुमार: सुशील मोदी

बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर विपक्षी एकजुटता को लेकर हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
SUMO AND NITISH

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर विपक्षी एकजुटता को लेकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर भ्रष्टाचार में डूबे वंशवादी दलों की बैठक बुलायी गई है और ये सभी दल केवल  अपनी-अपनी दुकान बचाने के लिए एक-साथ द्ख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जुटान का न देशहित, लोकतंत्र और विकास से कोई वास्ता है और न इनमें से कोई दल अपने प्रभाव वाले राज्य में दूसरे गैर-भाजपा दल से हाथ मिलाने को तैयार हैं. 

Advertisment

सुशील मोदी ने कहा कि जिन दलों ने इसमें भाग लेने की सहमति दी है, उनमें कांग्रेस,  राजद, सपा, टीएमसी, माकपा, झामुमो, द्रमुक सहित दर्जन-भर पार्टियां ऐसी हैं, जिनका नेतृृत्व किसी एक परिवार के हाथ में है और जिनके बड़े नेता भ्रष्टचार के मामलों में जेल या बेल के बीच झूल रहे हैं.  उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी मामलों में सजायाफ्ता होकर जमानत पर हैं. राजद में दूसरी पीढी के नेता नौकरी के बदले जमीन मामले में कभी भी जेल जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-बिहार एजुकेशन कॉन्क्लेव 2023: राज्यपाल ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, कहा-'बिहारी आगे.. बिहार पीछे क्यों? सभी सोचें इस बात को'

सुशील मोदी ने कहा कि दो दिन पहले द्रमुक सरकार के बिजली मंत्री गिरफ्तार हुए. आप, टीएमसी, एनसीपी के दो-दो मंत्री जेल में हैं या बेल पर.  उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा-विरोधी दल राष्ट्रीय स्तर एक होने का नाटक करते हैं और दूसरी तरफ अपने-अपने राज्य में एक-दूसरे को मिटाने पर तुले हैं. यह कैसी एकता है? सुशील मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस और माकपा के लिए दरवाजे बंद कर रखे हैं. केजरीवाल की पार्टी दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस से कोई दोस्ती करने को तैयार नहीं. 

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राजनीति में पहली बार ऐसी  विपक्षी एकता की कोशिश हो रही है, जो केवल भ्रष्टचार और वंशवाद के समर्थन में है. 23 जून को नीतीश कुमार जेपी की कर्मभूमि पटना को कलंकित करने वाले हैं. 

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी एकजुटता को लेकर जारी है आरोप-प्रत्यारोप
  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • कहा-वंशवादियों को इकट्ठा कर रहे हैं नीतीश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi Vipakshi Ekjutata Nitish Kumar CM Nitish Bihar News
      
Advertisment