Bihar Elections: हो गया तय, ये दिग्गज नेता बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री! ऐसा होगा पूरा मंत्रिमंडल

Bihar Elections: बिहार चुनाव में सरकार का स्वरूप कैसा होगा, ये तय हो गया है. किस पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनेंगे. आइये जानते हैं बिहार का पूरा गणित…

Bihar Elections: बिहार चुनाव में सरकार का स्वरूप कैसा होगा, ये तय हो गया है. किस पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनेंगे. आइये जानते हैं बिहार का पूरा गणित…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File

Bihar Elections: (X@NitishKumar)

Bihar Elections: बिहार चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत हासिल की है. एनडीए ने 202 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. महाविजय के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. बिहार की नई एनडीए सरकार कैसी होगी और किस दल से कितने मंत्री बनेंगे, ये सवाल हर बिहार वासियों के मन में है. सूत्रों के अनुसार, किस दल से कितने मंत्री होंगे, ये मोटे तौर पर तय हो गया है. हालांकि, अंतिम वक्त तक कुछ भी हो सकता है. 

Advertisment

अब जानें सरकार का गणित

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ही एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. उनके अलावा, 14 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इसके अलावा, भाजपा के 15 से 16 विधायक, मंत्री बन सकते हैं. वहीं, लोजपा-आर के कोटे से तीन विधायक मंत्री बन सकते हैं. हम और रालोद के कोटे के एक-एक विधायक मंत्री बन सकते हैं. उम्मीद है कि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता देवी और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार मंत्री बनाए जाएं.

जानकारी के अनुसार, नीतीश मुख्यमंत्री होंगे और तीन डिप्टी सीएम, जिसमें दो भाजपा से और एक लोजपा से. कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी दोबारा डिप्टी सीएम बनेंगे. जबकि, विजय सिन्हा का पत्ता कटने का आसार है. विधानसभा स्पीकर भाजपा के कोटे से होगा. विधानसभा का जिम्मा इस बार विजय सिन्हा के कंधों पर डाला जा सकता है. 2020 में भी वे स्पीकर बने थे. 

कैसा रहा विधानसभा चुनाव का परिणाम

बता दें, विधानसभा चुनाव में एडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें से 89 सीटें भाजपा ने जीती, 85 जदयू ने तो लोजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा, मांझी की पार्टी ने पांच तो उपेंद्र की पार्टी रालोद ने चार सीटों पर विजय पताका फहराई. विपक्ष इस बार 35 सीटें ही जीत पाया, जिसमें 25 राजद ने जीती तो 6 कांग्रेस ने. इसके अलावा, चार सीटों पर लेफ्ट पार्टी ने जीत हासिल की. बिहार में एआईएमआईए ने पांच सीटों पर जीत हासिल की तो बसपा का भी एक उम्मीदवार विधायक बन गया. प्रशांत किशोर और मुकेश सहनी की पार्टी इस बार खाता तक नहीं खोल पाईं हैं.  

Bihar Elections 2025
Advertisment