/newsnation/media/media_files/2025/09/08/nitish-kumar-2025-09-08-17-47-22.jpg)
नीतीश कुमार Photograph: (SM)
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है. सोमवार को उन्होंने राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की. अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को जहां पहले 7,000 रुपये मानदेय मिलता था, उसे बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस संबंध में विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी
सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस निर्णय की जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार लाने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की अहम भूमिका है. इसी भूमिका का सम्मान करते हुए मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस कदम से राज्यभर की करीब 1.14 लाख आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को सीधा लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने दिलाया याद
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं लाभुकों तक पहुंचाई जा रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए इन सेवाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सेविकाओं और सहायिकाओं का योगदान हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है.
इस फैसले से सेविकाओं का मनोबल बढ़ेगा
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन के कारण ही पोषण योजनाएं और स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावी हो पाए हैं. इसी योगदान को देखते हुए सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की है. सीएम ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से न सिर्फ सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि समेकित बाल विकास सेवाओं की गुणवत्ता भी और बेहतर होगी.
ऐसे टाइम में काफी अहम है ये फैसला
चुनाव से पहले आया यह फैसला राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधे तौर पर ग्रामीण और शहरी समाज से जुड़े हुए हैं. उनके मानदेय में हुई यह वृद्धि लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करती है. अब देखना होगा कि सरकार के इस कदम का राज्य की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.
राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 8, 2025
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की पत्नी पर राजबल्लभ यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गर्माई सियासत